लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने इंडियन पैरा जूडो अकादमी में आयोजित दो दिवसीय नेशनल यूथ पैरा जूडो चैंपियनशिप में उपविजेता ट्रॉफी जीती।
इस चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक अपने नाम किए। वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम छह स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक के साथ विजेता रही।
बालिका वर्ग में जम्मू-कश्मीर की अनेखा देवी एवं बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल के अनिमेश तुकलू बेस्ट जूडोका चुने गए। समापन समारोह में इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने पुरस्कार वितरित किए।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन निवेदिता शुक्ला (प्रधानाचार्या, सिग्लिटलर्स स्कूल फॉर गर्ल्स, रूपनगर, जम्मू स्कूल, जम्मू-कश्मीर) ने किया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 65 दृष्टिबाधित पुरुष व महिला जूडोकाओं ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस सीनियर वर्ग में विजेता, लखनऊ को बेस्ट परफॉर्मेँस ट्रॉफी