उत्तर प्रदेश सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, अब तेलंगाना से होगी टक्कर

0
67

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश सहित तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और तेलंगाना ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप

केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में सीनियर टीम चैंपियनशिप के मुकाबलों में पूल ए में तमिलनाडु दो जीत के साथ शीर्ष स्थान पर रहा।

वहीं उत्तर प्रदेश दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। वहीं पूल बी में तेलंगाना ने दो मैचों में दो जीत के साथ पहले व पुड्डुचेरी ने एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में इंट्री की।

रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन सीनियर टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7-0 से और उत्तर प्रदेश को कड़े संघर्ष में 4-3 से शिकस्त दी।

तेलंगाना ने पुड्डुचेरी और चंडीगढ़ दोनों को 7-0 से हराया। दूसरी ओर पुड्डुचेरी ने चंडीगढ़ के खिलाफ एकमात्र मैच 5-2 से जीता।

रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी ने बताया कि सीनियर टीम चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल तमिलनाडु व पुड्डचेरी के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान उत्तर प्रदेश की तेलंगाना से टक्कर होगी।

सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में भी रोमांचक मुकाबले हुए। उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 4-3 से हराया। दूसरी ओर तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 7-0 से एवं गुजरात को 7-0 से मात दी। एक अन्य मैच में तेलंगाना ने चंडीगढ़ को 7-0 से हराया।

रिंग टेनिस के बारे में :

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जर्मनी का खेल है, इसमें खिलाड़ी एक रबर की रिंग (छल्ला) को नेट के पार फेंकते हैं और विपक्षी टीम उसे ज़मीन पर गिरने से बचाते हुए वापसी करती है।

यह खेल टेनिस और बैडमिंटन की तरह कोर्ट पर खेला जाता है, लेकिन इसमें रैकेट की जगह केवल हाथों का इस्तेमाल होता है।

रिंग टेनिस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीनों प्रारूपों में खेला जाता है। चुस्ती, फुर्ती और रिंग को सटीक फेंकने की कला इसमें जीत की कुंजी होती है। इसमे एक मैच 20 मिनट का होता है जिसमें 10-10 मिनट के दो मध्यांतर होते है।

ये भी पढ़ें : यूपी का सीनियर टीम चैंपियनशिप में विजयी आगाज़, राजस्थान को एकतरफा 7-0 से दी शिकस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here