7 स्वर्ण सहित सर्वाधिक 17 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश को पहला स्थान

0
146

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 17 पदकों के साथ सर्वाधिक पदक अपनी झोली में डालकर ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया।

35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती में डाक केसरी खिताब यूपी के प्रतीक पाण्डेय को

भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में संपन्न प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन में उत्तर प्रदेश के अमलेश और फ्री स्टाइल में भी उत्तर प्रदेश के संजय राय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतीक पाण्डेय को डाक केसरी का खिताब मिला।

प्रतियोगिता में हरियाणा 5 स्वर्ण, 5 रजत तथा 3 कांस्य पदकों के साथ दूसरे व महाराष्ट्र 3 स्वर्ण, 3 रजत तथा 7 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

आज खेले गए मुकाबलों में 65 किग्रा में उत्तर प्रदेश के संजय राय, 79 किग्रा में ओडिशा के केदार एवं 92 किग्रा में उत्तर प्रदेश के प्रतीक पाण्डेय ने स्वर्ण पदक जीते।

ग्रीको रोमन में यूपी के अमलेश और फ्री स्टाइल में संजय राय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश बा. सेल्वकुमार ने की।

मुख्य अतिथि रेणुका मिश्रा ने कहा कि खेल हमें शांति और अनुशासन की सीख देता है और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देता है। मेडल किसी भी खिलाड़ी के लिए उसके कई वर्षों के कठिन परिश्रम का फल है। इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के दबदबे के बीच लालमणि ने फ्रीस्टाइल में यूपी को दिलाया स्वर्ण पदक

चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा. सेल्वकुमार ने विभिन्न प्रान्तों से आए खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर्स को शुभकामनाएँ देते हुए खिलाड़ियों को आगे भी जीत के लिए तैयारी करते रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर एसएफएच रिजवी (पोस्टमास्टर जनरल, कानपुर), कृष्ण कुमार यादव (पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी), राजीव उमराव (पोस्टमास्टर जनरल, आगरा), विवेक कुमार दक्ष (पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ), गौरव श्रीवास्तव (निदेशक प्रयागराज), राम विलास चौधरी (निदेशक गोरखपुर), आनन्द कुमार सिंह (निदेशक मुख्यालय, लखनऊ), सुबोध प्रताप सिंह (निदेशक कानपुर)

आलोक ओझा (प्रवर अधीक्षक डाकघर, आरएमएस), विशाल कुमार पाठक (प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ), हिमांशु कुमार मिश्र (सतर्कता अधिकारी), सुशील तिवारी (चीफ पोस्टमास्टर), सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here