उत्तर प्रदेश सब जूनियर व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 13 जुलाई से

0
160

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के तत्वावधान में 38वीं सब-जूनियर और 53वीं जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी चैंपियनशिप-2024 आगामी 13 से 16 जुलाई तक भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र (साई लखनऊ), सरोजनीनगर लखनऊ के तरणताल में आयोजित होगी।

सचिव शिवम कपूर ने बताया कि राष्ट्रीय पदक विजेता जिया यादव, धनन्या कोडकानी, अभय वाघमारे, अंकित यादव, अजीत यादव, हिमाशु सिंह, त्वीशा मल्होत्रा सहित प्रदेश के 700 बालक व बालिका तैराक इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

इस चैंपियनशिप के दौरान कुल 100 स्पर्धओं का आयोजन होगा। इसमें हीट सुबह और फाइनल मुकाबले शाम के सत्र में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से भुवनेश्वर (ओडिशा) में 6 से 11 अगस्त, 2024 तक होने वाली 40वीं सब-जूनियर और 50वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप-2024 में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यूपी की राष्ट्रीय पदक विजेता जिया यादव को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली स्थित भारतीय तैराकी महासंघ की ग्लेनमार्क अकादमी के लिए चयनित कर लिया गया हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की प्रगति-उन्नति व अनायिका-सान्वी बालिका अंडर-11 डबल्स के सेमीफाइनल में

उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रोगाम का आयोजन उत्तर प्रदेश में भी किया जाएगा।

इस प्रोग्राम के लिए आने वलो विदेशी विशेषज्ञ चयनकर्ता उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के अंतिम दो दिन मौजूद रहेंगे। वहीं चयनित तैराक भारतीय तैराकी महासंघ के भविष्य के कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसी के साथ भारतीय तैराकी महासंघ के सहयोग से 15 व 16 जुलाई को तैराकी कोच क्लिनिक सत्र भी आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here