यूपी टेबल टेनिस संघ ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में किए बड़े बदलाव

0
34

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की कार्यकारिणी सभा  की  रविवार को लखनऊ में अध्यक्ष संजीव पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

अब तक केवल जूनियर वर्ग के लिए आयोजित होने वाली यूपी कप प्रतियोगिता को पूर्ण राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता का दर्जा दिया गया है। साथ ही, इस प्रतियोगिता में अब सभी वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

प्रदेश में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त रैंकिंग प्रतियोगिता कराने का निर्णय भी लिया गया, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के और अवसर मिल सकेंगे।

अब यूपी कप बनेगा राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट, सभी वर्गों को मिलेगा अवसर

इसी के तहत इस वर्ष से प्रतियोगिताएं जून माह से ही शुरू कर दी जाएंगी। रैंकिंग प्रतियोगिताएं अलीगढ़, लखनऊ, बरेली, कानपुर और गोरखपुर में आयोजित की जाएंगी। स्टेट चैम्पियनशिप इस वर्ष गौतमबुद्ध नगर में संपन्न होगी।

वर्ष 2025-26 के लिए खेल निदेशालय एवं प्रदेशीय क्रीड़ा संघों के समन्वय से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का प्रस्ताव भी तैयार कर निदेशक खेल को भेजा गया है:

  • सब जूनियर प्रतियोगिता – झांसी (जुलाई 2025)
  • जूनियर प्रतियोगिता – गोरखपुर (अगस्त 2025)
  • सीनियर प्रतियोगिता – रायबरेली (सितंबर 2025)

संघ ने निर्णय लिया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा और खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

वेटरन वर्ग की रैंकिंग प्रतियोगिताएं क्रमशः आगरा, पीलीभीत और इलाहाबाद (स्टेट चैम्पियनशिप) में आयोजित होंगी। साथ ही, पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ और कानपुर में विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष से सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण जिला टेबल टेनिस संघ के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : भारत के 83 स्वर्ण, एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here