राष्ट्रीय सीनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश दिखाएगी दम

0
257

लखनऊ। चेन्नई (तमिलनाडु) में होने वाली 36वीं पुरुष व 32वीं महिला राष्ट्रीय सीनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। चयनित उत्तर पुरुष टीम का कप्तान प्रयागराज के राहुल कुमार गौतम और महिला टीम का कप्तान अयोध्या की अंतिमा कुमारी को बनाया गया है।

राहुल कुमार गौतम को पुरुष टीम एवं अंतिमा कुमारी को महिला टीम की कमान

टीम की रवानगी से पूर्व गुरुवार को लखनऊ के निजी होटल में आयोजित विदाई समारोह आयोजित किया गया। चयनित टीम 24 नवंबर को चेन्नई के लिए रवाना होगी।

आज समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. आनंद किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की जीत में राजदीप सिंह का आतिशी शतक

उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने बताया कि 36वीं पुरुष व 32वीं महिला राष्ट्रीय सीनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप आगामी 26 से 29 नवंबर 2023 तक तमिलनाडु के चेन्नई में होगी। समारोह की अध्यक्षता लखनऊ आट्या-पाट्या एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता (समाजसेवी) ने की।

बताते चले कि आट्या-पाट्या भारत का एक पारंपरिक खेल है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोकप्रिय है। अपेक्षाकृत छोटे क्षेत्र में होने वाले इस खेल में किसी उपकरण की जरुरत नहीं होती है।

उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या टीम इस प्रकार हैं:-
  • पुरुष : संदीप राजभर- उपकप्तान, ओम प्रकाश राजभर, अमित राजभर, राज राजभर, प्रिंस राजभर, विशाल राजभर, शुभम राजभर (सभी गाजीपुर), राहुल कुमार (मेरठ), राहुल कुमार गौतम-कप्तान, शिवा सिंह, संदीप कुमार, सुधीर कुमार (सभी प्रयागराज), कोच : घनश्याम सिंह, मैनेजर : अमन चतुर्वेदी।
  • महिला : अलका राजभर, सलोनी राजभर, अर्चना राजभर, एशिका गुप्ता, मोनिका राजभर, लक्ष्मी राजभर (सभी गाजीपुर), नेहा त्यागी (मेरठ), अंतिमा कुमारी-कप्तान, जांसी साहू-उपकप्तान, खुशबू यादव, काजल, आंचल (सभी अयोध्या), कोच : महेंद्र गुप्ता, मैनेजर : गणेश राजभर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here