38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम रवाना

0
223

लखनऊ। चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में आगामी 7 से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका टीम सोमवार को रवाना हो गयी।

उत्तर प्रदेश की बालक टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित शिविर के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट प्रदान की।

38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी उत्तर प्रदेश टीम

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की बालिका टीम की घोषणा करते हुए बताया कि बालिका टीम का शिविर अयोध्या में आयोजित किया गया था। डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने दोनों ही टीमों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश की बालक टीम के कोच नफीस अहमद व मो.तौहीद होंगे।

उत्तर प्रदेश की चयनित टीमें इस प्रकार हैं:-

बालक : आशीष यादव, सर्वेश कुमार (गोरखपुर), मो.शमसुद्दीन (अंबेडकरनगर), अजय राजभर (मऊ), प्रवेश सिंह, कृष (साई सैफई), आर्यन यादव (वाराणसी), अमित यादव (गोरखपुर), अमर आनंद, विकास राजभर, शिवम सरोज (अमेठी छात्रावास), कृष्णा यादव (देवरिया), अनुराग भारती, रोहित सक्सेना (लखनऊ), रणधीर (अमेठी हास्टल), सौरभ निषाद, आर्यन यादव (प्रयागराज)। कोच : मो.नफीस व मो.तौहीद।

ये भी पढ़ें : यूपी ने 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप मे जीता कांसा

बालिका: कोमल राय, कनक पाण्डेय, सरिता राजभर, प्रीति पटेल, आरती कुमारी, काजल पटेल, वैष्णवी दीक्षित, अंतिमा मौर्या, अनन्या यादव, रोशनी भारती, वैष्णवी सिंह, अनन्या कमल, प्रीति यादव, रानी सिंह, डाली, मानसी। कोच : मो.इरफान, मैनेजर : परमेंद्र सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here