लखनऊ। आगामी सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय जूडो टीम भाग लेगी।
राजस्थान के जयपुर में 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम शनिवार शाम जयपुर के लिए रवाना हो गई।
मुनव्वर अंजार होंगे टूर्नामेंट निदेशक
इस चैंपियनशिप के लिए वर्ल्ड जूडो रेफरी एवं यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार को जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया है। इस चैंपियनशिप में एकल टूर्नामेंट के अलावा मिक्स टीम स्पर्धा के मुकाबले भी होंगे।
यूपी जूडो टीम का प्रशिक्षण शिविर गत 18 से 30 सितंबर तक लखनऊ की इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट में आयोजित किया गया था। इस शिविर में जापानी कोच सोमा नगाऊ और कोच अनूप यादव एवं हिना खान ने टिप्स दिए थे।
ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री के लिए भारतीय दृष्टिबाधित टीम पहुंची अजरबैजान
अकादमी में शनिवार को रवानगी से पूर्व आयोजित समारोह में महेश कुमार गुप्ता (आईएएस, एडीशनल चीफ सेकेटरी यूपी एवं चेयरमैन, यूपी जूडो एसोसिएश) ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट बाँटे और चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा, संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा, एसोसिएशन की टेक्निकल काउंसिलि के चेयरमैन उमेश कुमार सिंह, सीईओ आयशा मुनव्वर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यूपी टीम इस प्रकार हैः-
- महिला टीम :
अंजली (हापुड़), अंतिम यादव, टीना शर्मा (यूपी पुलिस), स्नेहा (गौतम बुद्ध नगर), नित्या सिरोही, आकांक्षा चौधरी (हापुड़), रितिका (मुजफ्फरनगर), टीम कोच : हिना खान। - पुरुष टीम :
मनि शर्मा, अजय (यूपी पुलिस), गौरव अवस्थी (हरदोई), अजय यादव (जौनपुर), विशाल चौहान (बागपत), विधान कुमार, रोहन विश्नोई (मुरादाबाद), टीम कोच : अनूप यादव, टीम मैनेजर : काशी नरेश।