राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो में हिस्सा लेगी उत्तर प्रदेश टीम

0
84

लखनऊ: कटक (ओडिशा) में होने वाली आगामी 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वी पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सबजूनियर ताइक्वाण्डो टीम की घोषणा बुधवार को की गयी।

चयनित उत्तर प्रदेश टीम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने किट प्रदान करते हुए टीम के चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।

ये भी पढ़ें : खेल सुविधाओं, खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए बनेगा समग्र एप

उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के सचिव राजकुमार ने बताया कि 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वी पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता आगामी 25 से 27 मार्च 2023 तक कटक (ओडिशा) के जेएन इंडोर स्टेडियम में होगी। उत्तर प्रदेश सबजूनियर ताइक्वाण्डो टीम गुरुवार 23 मार्च 2023 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कटक के लिए रवाना होगी।

उत्तर प्रदेश की सबजूनियर ताइक्वाण्डो टीम

  • बालक वर्ग : जैन अली, लक्ष्य मिश्रा, विराट, लक्ष्य कुमार सिंह, वैभव, आरव, मनोज, आर्यन, सम्भव, प्रखर, विनित, कुलदीप, शाश्वत, रुद्रांश।
  • बालिका वर्ग : यशस्वी, अक्षिता, दिशू, अद्रिका, अर्पिता, वेदिका, मानसविनी, निकिता, सूफिया, रिजू, सौम्या, वैष्णवी, वैष्णवी चन्द्रा, नव्या सिंह।
  • पूमसे टीम
  • बालक : रुस्तम, लक्ष्य, सूर्यांशु, वैभव, आकृति, वानी, आर्या
  • बालिका : सुहानी, नाइसा
  • कोच : मयंक भारती, विशाल मिश्रा, प्रिया मौर्या, पूजा, मैनेजर : वीरेंद्र भारती, चन्द्रभान, संदीप सिंह
  • निर्णायक मंडल : रुद्र विवेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here