लखनऊ। उत्तर प्रदेश की तैराकी टीम ने बेंगलुरु में आयोजित 41वीं राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक ग्रुप 3 में 4×50 मीटर मेडले रिले का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
बालक ग्रुप 3 में 4×50 मीटर मेडले रिले में हासिल की सफलता
उत्तर प्रदेश टीम में शामिल बहराइच के अंश प्रताप सिंह, अमेठी के अविनाश निषाद व राज यादव और भदोही के नितेश निषाद ने 02:09.39 का समय निकालते हुए यह सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के सचिव शिवम कपूर ने कहा कि यह जीत प्रदेश में तैराकी के बढ़ते स्तर और हमारे युवा खिलाड़ियों की मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोच आनंद श्रीवास्तव और निशित दीक्षित, टीम मैनेजर तथा खिलाड़ियों के माता-पिता को दिया जिनके सहयोग और मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में अब कृष्णा यादव को स्वर्णिम सफलता
ये भी पढ़ें : यूपी के कृष्णा यादव ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी में जीता रजत पदक