लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को केरल के खिलाफ ने द्विपक्षीय टी 20 क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
केरल के दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने 8 विकेट की जीत से सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में केरल ने आठ विकेट की जीत के साथ अपना अभियान शुरू करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में केरल ने टास जीत कर पहले गेंद बाज़ी का फैसला किया।
उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और 16.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सकी। जवाब में केरल ने 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया।
केरल की जीत में मैन ऑफ द मैच सुजीत ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए पहले दो विकेट झटके और फिर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़ें : यूपी दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम केरल के खिलाफ खेलेगी तीन टी-20 मैचों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज
इससे पूर्व क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड इन केरल एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड इन इंडिया एवं उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्टस् एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सीरीज का उद्घाटन अवनीश कुमार अवस्थी, (सलाहकार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुधीर हलवासिया (उपाध्यक्ष, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन), नरेश सिंह निहाल (पर्यवेक्षक, उत्तराखंड एवं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड इन इंडिया), लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, घनश्याम मौर्या, तारिक अली व अन्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेष क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड के चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार एवं अध्यक्ष शौकत अली ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।