उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने पहली बार जीता रजत पदक, पुरुष टीम को कांस्य पदक

0
34

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 36वीं फेडरेशन महिला व पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक मिला।

36वीं फेडरेशन महिला व पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता

महिला वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश को भारतीय रेलवे के हाथों 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। यूपी की लड़कियों ने कड़ी टक्कर दी लेकिन रेलवे के आगे उनकी एक नहीं चली। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें 9-9 से बराबरी पर थी।

हालांकि मध्यांतर के बाद रेलवे की टीम ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए दो गोल की बढ़त के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय रेलवे की ओर से निक्की ने 5 गोल किए।

आशा ने 4 जबकि सुषमा एवं प्रियंका ने 2-2 गोल करने में सफलता हासिल की। वहीं उत्तर प्रदेश से खुशबू ने 5 व मोना ने 3 गोल किए। महिला वर्ग में राजस्थान और गुजरात को संयुक्त कांस्य पदक मिला।

आज मैच की मुख्य अतिथि संगीता जी ने महिला वर्ग की विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीमों को पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स अकादमी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने बुके देकर किया। इस दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

आज समारोह में गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी आले हैदर, लक्ष्य स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव डॉक्टर त्रिलोक, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता, गोरखपुर हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद यादव सहित कई खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

दूसरी ओर पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को सीआईएसएफ के हाथों 25-18 से हार झेलनी पड़ी।

मध्यांतर तक सीआईएसएफ 16-11 से आगे थी। विजेता टीम की ओर से मो. आमिर ने सर्वाधिक 13 गोल किए जबकि उत्तर प्रदेश से विक्रांत ने सात गोल किए। हार के चलते उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : वाराणसी के अमित पाण्डेय होंगे यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here