बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

0
60

38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत टिहरी जिले के शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन के मुकाबलों में उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

पुरुष वर्ग के मुकाबले

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तराखंड ने 49-25 से जीत दर्ज की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच हुए मैच में आंध्र प्रदेश ने 43-33 से जीत हासिल की।

तीसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने महाराष्ट्र को 47-43 से हराया। चौथे मुकाबले में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 51-27 से हराकर अपनी ताकत दिखाई।

महिला वर्ग में उत्तराखंड और दिल्ली की जीत

महिला वर्ग में उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें उत्तराखंड ने 46-44 से जीत दर्ज की। वहीं, दिल्ली की टीम ने कर्नाटक पर एक तरफा मुकाबले में 73-16 से बड़ी जीत हासिल की। तीसरे मैच में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 51-30 से हराया, जबकि चौथे मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 53-37 से मात दी।

ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल: टेनिस में पुरुष एकल, सेमीफाइनल के लिए धुरंधर तैयार

अगले दौर के मुकाबले – सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे।

  • महिला वर्ग:
    उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक
    महाराष्ट्र बनाम उत्तराखंड
    हिमाचल प्रदेश बनाम दिल्ली
    हरियाणा बनाम छत्तीसगढ़
  • पुरुष वर्ग:
    हरियाणा बनाम आंध्रप्रदेश
    महाराष्ट्र बनाम उत्तराखंड
    उत्तर प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश
    राजस्थान बनाम कर्नाटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here