वर्ल्ड की फर्स्ट VR 360 मूवी ‘स्टार गेट’ में दिखेंगी उत्तराखंड की कर्णिका सिंह

0
131

कर्णिका सिंह ने अपने जीवन ने बहुत कम वक्त में बहुत कुछ हासिल किया है, मॉडलिंग, डांसिंग और वीडियो एलबम के बाद वो अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, वो भी वर्चुअल फिल्म ‘स्टार गेट’ के जरिए, इस फिल्म में वो एलियन का किरदार निभा रही हैं, जिसको लेकर वो बहुत ज्यादा खुश भी हैं।

ये एक Virtual फिल्म हैं, हालांकि इस तरह की फिल्में पहली भी बनी हैं लेकिन इस फिल्म की खास बात ये है कि ये वर्ल्ड की 360 डिग्री कैमरा पर बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद में हुई हैं।’

हैदराबाद में हुई शूटिंग, पहली बार इस तकनीक से बनी है फिल्म

‘ये फिल्म स्टार गेट केवल एक भाषा में या फिर इंडिया में रिलीज नहीं होने वाली है बल्कि ये पूरे विश्व में रिलीज होगी, इंडियन सिनेमा या हॉलीवुड में इस तरह की तकनीक से फिल्म नहीं बनी है।

कर्णिका को ‘एलियन का रोल जब ऑफर हुआ था तो उसकी फैमिली काफी शॉक्ड हो गयी थी क्योंकि कर्णिका बचपन से एलियन की काफी बातें किया करती थी।

हालांकितब ये नहीं सोचा था कि एक दिन वो पर्दे पर वो रोल भी प्ले करेगी !लेकिन भविष्य में उनका टीवी और रियलिटी शो में काम करने का कोई इरादा नहीं है।’ इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं गोरी शंकर और निर्देशक वेंकटेश है।

ये भी पढ़ें : एनिमल से सामने आया रश्मिका मंदाना का लुक, निभाएंगी गीतांजली का रोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here