लखनऊ। वैभव इलेवन और सुरेश इलेवन ने सुशीला साह स्मारक सेवन-ए-साइड सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में पहले दिन खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक हासिल किए।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में सीबी गुप्त मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन ओलंपियन सुजीत कुमार ने किया।
पहले मैच में वैभव इलेवन ने खेलो इंडिया बी को 2-0 गोल से हराया। विजेता की अर से वैभव व अनिकेत ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में सुरेश इलेवन ने खेलो इंडिया सी को 4-1 से मात दी।
ये भी पढ़ें : 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से