Vande Matram Song : गायिका मधुश्री की आवाज में सुने देशभक्ति का तराना

0
288

एक बार फिर वंदे मातरम के गीत से रगों में देश भक्ति का जज्बात भरने के लिए गायिका मधुश्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपनी सुरीली आवाज में वंदे मातरम गीत को पेश किया है।  उन्होंने हाल ही में वंदे मातरम गाने को अपनी मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया था और अब पूरा गाना सामने आ गया हैं।

इस पर मधुश्री ने कहा कि मैं भारत से प्यार करती हूं और बचपन से वंदे मातरम गीत, मेरे दिमाग में सदैव एक मीठी धुन बनकर बजता रहा हैं, जब भी मैं ये गाना सुनती थी तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे।

लता जी का गाया हुआ ‘वंदे मातरम’ गीत मुझे हमेशा से प्रेरणा देते रहा हैं और इस साल मैंने इसे रिकॉर्ड करके देशवासियों को और भारत माँ को ये गीत समर्पित करने का फैसला लिया।  मधुश्री के अनुसार उन्होंने रॉबी बादल से एक अलग धुन बनाने को कहा और उन्होंने हूबहू वैसा ही किया।

ये भी पढ़े : मुम्बई की झुग्गी बस्तियों को मुंबईकर ललित पाटिल ने कैनवास पर उतार बनाया यादगार

हमारी भारत माता ने हमें बहुत कुछ दिया है। मैं चाहूंगी कि यह गीत हमारे देश और हमारे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर एक अर्पण हो, जहाँ हमारा देश आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव मना रहा हैं। यह गीत हमारे तिरंगे की शक्ति को संगीत के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने की मेरी एक कोशिश है।

संगीत की कोई सीमा नहीं होती और वंदे मातरम गाने के माध्यम से मैं चाहती हूं कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर भारतीय के घर और दिल में और दुनिया भर में सदैव गर्व से लहराता रहे”। गीत को संगीत रॉबी बादल ने दिया हैं, बंकिम चंद्रा चट्टोपाध्याय ने लिखाहैं और सुदीप घोष ने अरेंज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here