वाराणसी ने जीती अंडर-15 प्रदेश स्तरीय वालीबाल बालक चयन प्रतियोगिता

0
93

लखनऊ: वाराणसी मंडल ने अंडर-15 प्रदेश स्तरीय वालीबाल बालक चयन-ट्रायल्स / प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल को 25-20, 26-24 से हराकर ख़िताब जीता. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित 43 चयनित खिलाड़ी केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर हेतु चुने गए है.

बालक वालीबाल के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए 43 खिलाड़ी

ये सभी 15 दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे जिसका आयोजन 6 से 20 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया जायेगा.

शिविर के बाद मेरिट में जगह बनाने वाले चयनित खिलाड़ी को छात्रावास में प्रवेश मिल सकेगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजय भदौरिया (अन्तर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी) ने पुरस्कार बांटे.

इस अवसर पर आनन्द बिहारी श्रीवास्तव (कीड़ाधिकारी अमेठी), अखिल चौधरी (उपकीड़ाधिकारी, बागपत), मो.रियाज, टीएन मिश्रा, कोषाध्यक्ष (जिला वालीबाल संघ), संजय सिंह (सचिव, जिला वालीबाल संघ), बृजेश मौर्या (राष्ट्रीय निर्णायक),आदिल आदि मौजूद रहे.

विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी
  • सूर्यकान्त राय, भवानी चौहान, हर्षित यादव, सर्वेश, आदित्य, अभिषेक, नवीन, अंकित राय, भावेश, सत्य प्रकाश यादव, बृजेश कुमार (टीम मैनेजर)
  • उपविजेता टीम में शामिल खिलाड़ी

आदर्श राय, मो.अनस, अबुजर, अयान खान, शेख एमाद अहमद, बलीराम राय, संस्कार यादव, शेख कसवरा, मो.अमस, परितोष राय, देवेन्द्र यादव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here