फिल्म थामा में वरुण का कैमियो, आयुष्मान के किरदार से होगी भिड़ंत

0
39
साभार : गूगल

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता दिनेश विजान इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बना रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। चर्चा है कि फिल्म थामा में वरुण धवन की एंट्री हुई है जो आयुष्मान से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।

वरुण धवन फिल्म ‘थामा’ में कैमियो करने जा रहे हैं। कैमियो के दौरान वह वेयरवोल्फ बनकर वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई में एक बड़े स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग जारी है। आयुष्मान और वरुण के बीच ‘थामा’ में एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है। दोनों स्टार्स के बीच एक तगड़ी और रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है।

मेकर्स वरुण और आयुष्मान के खास सीक्वेंस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,और ये काम कई इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है। आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ में इस सीन को भव्य बनाने के लिए कुछ इंटरनेशनल टैक्नीशियन की भी मदद ली गई है, जो इसे बेहद खास बनाने वाला है।

‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें भी फिल्म में अहम किरदारों में होंगे। फ़िल्म ‘थामा’ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here