Border 2 : वरुण का पहला लुक, आंखों में गुस्सा व दिल में देश के लिए जुनून

0
101
@TSeries

बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित वॉर फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर’ अब अपने सीक्वल के साथ वापसी कर रही है। ‘बॉर्डर 2’ से अभिनेता वरुण धवन का पहला लुक आउट हो गया है।

फिल्म के पोस्टर में वरुण सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है और वो जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए। फिल्म के पहले पोस्टर में वरुण को बंदूक थामे, धूल और युद्ध के धुएं के बीच दिखाया गया है।

चेहरे पर सख्ती, आंखों में गुस्सा और दिल में देश के लिए जुनून- वरुण का यह लुक उनके अब तक के करियर का सबसे इंटेंस अवतार माना जा रहा है।

अभिनेता का यह लुक देखकर तो फैंस यह तक कह रहे हैं कि वरुण ने इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया है और यह किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगा। एक यूजर ने तो पोस्टर देखने के बाद कहा कि 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म आ रही है।

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह, जो अपनी विजुअल कहानी कहने की शैली और जोश भरी प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर। यह तारीख खुद इस बात का संकेत है कि फिल्म का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करना है।

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निधि दत्ता जैसे नामी प्रोड्यूसर्स कर रहे हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बाजवा सहित अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे। यह टीम एक साथ मिलकर भारत के वीरों की कहानी को फिर से जीवंत करने जा रही है।

ये भी पढ़े : बॉर्डर 2 के मोशन पोस्टर की धूम, फैंस बोले: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लोडिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here