सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी होंगी। उन्होंने यह बात खुद कन्फर्म कर दी है। मूवी ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। अंजिनी ने अब तक इस बात पर चुप्पी साध रखी थी। अब बताया है कि वह रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
अंजिनी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘अब टीजर आ चुका है, अब मैं इसके बारे में बात कर सकती हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रोफेशनली उनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही है और फिल्मों के सेट पर रहना उनके लिए खुशी की बात है।
सिकंदर में काम करने के अनुभव पर अंजिनी ने कहा कि उनके लिए सबकुछ सपने जैसा था। अंजिनी बताती हैं, ‘मैं बहुत आभारी हूं। जब भी मैं सेट पर पहुंचती अपने चुटकी काटती और खुद से पूछती हूं कि कहीं मैं सपना तो नहीं देख रही।’
सलमान के बारे में अंजिनी बोलीं, ‘मैं बचपन से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं, खासतौर पर उनकी और डेविड सर की, मुझसे शादी करोगी से लेकर पार्टनर तक। जब भी मेरा मन खराब होता है, मैं पार्टनर देखने लगती हूं और ठीक हो जाती हूं। इसलिए उनके साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा है।’
ये भी पढ़े : Sikandar : टीजर में सलमान का फुल ऑन एक्शन अवतार, चर्चा का विषय रहा ये डायलॉग