वीर आल्हा-उदल: सांस्कृतिक विरासत से सजी श्री कृष्णदत्त एकेडमी

0
119

लखनऊ। श्री कृष्णदत्त एकेडमी (डिग्री कॉलेज), लखनऊ में “वीर आल्हा-उदल: एक सांस्कृतिक यात्रा” विषयक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।

इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मंचासीन विद्वतजन, सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि, संकाय सदस्य तथा छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारम्भ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरान्त भातखंडे विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रोफेसर एवं कुलगीत गायक दीपक सिंह ने अपने कुलगीतों के मधुर गायन से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। यह आयोजन ’स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन’ की सहयोगिका नीलू त्रिवेदी के सौजन्य से संभव हो सका।

संस्थान की उप-निदेशिका डॉ. निशा सिंह ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को सशक्त करते हैं।

संस्थान के निदेशक मनीष सिंह एवं सहायक निदेशिका कुसुम बत्रा  ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, संस्कृति और परंपरा को जोड़ने वाला उत्कृष्ट प्रयास बताया।

मुख्य आकर्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कविता-गायन और पोस्टर प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और भी जीवंत एवं बहुआयामी बना दिया। समारोह में विभिन्न संकायों के आचार्यों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए वीर आल्हा-उदल की गाथाओं के माध्यम से साहस, बलिदान और संस्कृति-संवर्धन का संदेश दिया। उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं ने इस आयोजन को प्रेरणादायी और गौरवपूर्ण अनुभव बताया।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here