इकाना क्रिकेट अकादमी में उभरते हुए क्रिकेटरों को निखारेंगे वेंकटेश प्रसाद

0
514

लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम के रुप में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब क्रिकेट का एक बड़ा सेंटर बन गयी है। यहां कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है। इसके साथ अब इकाना स्पोर्ट्स सिटी ने क्रिकेट के नए खिलाड़ियों की पोध तैयार करने के लिए एक अहम कदम उठाया है।

दरअसल इकाना स्टेडियम में आगामी 12 जून से इकाना क्रिकेट अकादमी की शुरुआत होने जा रही है। इस अकादमी की लांचिंग मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने किया। वेंकटेश प्रसाद इस अकादमी  के प्रमुख बनाए गए है जो यहां उत्तर प्रदेश के क्रिकेटरों के निखार के लिए काम करेंगे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद होंगे अकादमी के प्रमुख

उनके साथ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय और जैकब मार्टिन भी खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। इकाना क्रिकेट अकादमी की जिम्मेदारी निभा रहे रित्विक सिन्हा ने बताया कि हमने अभी क्रिकेट अकादमी शुरु की है और निकट भविष्य में हम अन्य खेलों के लिए भी अकादमी शुरु करने की योजना पर काम कर रहे है।

यूपी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस सही दिशा देने की जरूरत : वेंकटेश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के अनुसार इकाना स्टेडियम से जुड़कर उनको काफी अच्छा लग रहा है और वो नई पौध तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी टीम के कोच के तौर पर उनको महसूस हुआ कि यूपी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस उसको  सही दिशा देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इकाना क्रिकेट अकादमी  से जुड़ाव के तौर पर मेरी मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि यहां टैलेंट को निखारा जाये ताकि आगे चलकर यहां से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर निकल सके।

उन्होंने कहा कि यूपी से कई क्रिकेटर भारत के लिए खेले हैं और ऐसे में हम कह सकते हैं और यूपी के क्रिकेटर काफी प्रतिभवान है और कई प्रदेश के कई क्रिकेटर्स दूसरे राज्यों की टीमों से खेल रहे है।

स्पीड के साथ लाइन लेंथ पर भी तेज गेंदबाजों को देना होगा ध्यान

इस दौरान एक सवाल के जवाब में वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि आज के गेंदबाज स्पीड पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। अगर उन्हें स्पीड के साथ लाइन और लेंथ पर भी ध्यान देना होगा। हालांकि ये अच्छी बात है कि  आज के समय में तेज गेंदबाज काफी  अच्छे निकल रहे है। हालंकि हमारे समय तेज गेंदबाज कम होते थे लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है।

इसी के साथ वेंकटेश प्रसाद ने इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा कि वो यहां क नई पौध तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग देना के लिए आपको काफी प्लानिंग करनी पड़ती है। वेंकटेश प्रसाद ने कहा नये टैलेंट की पहचान के लिए आपको फोकस करना होगा।

ये भी पढ़े : 44वें शतरंज ओलंपियाड से पहले होगी ओलंपियाड मशाल रिले

उन्होंने कहा बैटिंग स्किल हो या फिर गेंदबाजी का हुनर उसे सही दिशा देने से वो आगे निकल सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस अकादमी में ज्यादा से ज्यादा टाइम दू और माह में न्यूनतम पांच दिन यहां खिलाड़ियों के निखार के लिए काम करुंगा। आज प्रेस वार्ता में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय भी मौजूद थे।

इकाना क्रिकेट अकादमी में मिलेंगी यह सुविधाएं भी

बताते चले कि इकाना क्रिकेट अकादमी में भारतीय क्रिकेटरों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी यहां आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस अकादमी में कोच, फिजियो और मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम भी होगी।

इसके साथ  योग प्रशिक्षक, मनोवैज्ञानिक और आहार विशेषज्ञ भी होंगे। अकादमी में प्रशिक्षण की फीस 15 हजार रुपए प्रति माह फीस होगी। यहां शुरुआत में सायंकालीन सत्र में शाम चार बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।  इस अकादमी में निकट भविष्य में आवासीय हास्टल की सुविधा भी दी जाएगी। इसकी फीस अलग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here