सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट) रॉबिन कुमार को “बेस्ट रिक्रूट ट्रॉफी

0
30

लखनऊ: चतुर्थ श्रेणी नर्सिंग नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण के 23 सप्ताह के सफल समापन पर 559 रंगरूटों के लिए हाल ही में एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ के नंबर 2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग में सत्यापन परेड आयोजित की गई । परेड की समीक्षा नंबर 2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडर ब्रिगेडियर ऋषिराज एन वर्मा द्वारा की गई।

चतुर्थ श्रेणी नर्सिंग सहायकों की सत्यापन परेड आयोजित

नए प्रमाणित सिपाहियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और परेड के सावधानीपूर्वक संचालन के लिए सराहना की गई। उन्हें कड़ी मेहनत करने और गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध होने और अधिक पेशेवर क्षमता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट) रॉबिन कुमार को पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए “बेस्ट रिक्रूट ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमान अस्पताल, मध्य कमान में हुआ दीप प्रज्ज्वलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here