लखनऊ। लखनऊ हंटर्ज और जेएम वारियर्स ने 5वी वीजीपी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली. आर स्टेडियम पर लखनऊ हंटर्ज ने हिमालयन को एक विकेट से हराया.
दूसरे क्वार्टरफाइनल में हिमालयन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिशिर के 40 और करन के 32 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में लखनऊ हंटर्ज ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम धीमी और सधी शुरुआत की.
हालांकि अंतिम ओवर में ओवर में जीत के लिए अवश्यक 8 रन को मैच की आखिरी गेंद में बनाकर लखनऊ हंटर्ज टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. 39 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले साद खान को आयोजक प्रदीप वर्मा (क्रिकेटर यूपीपीसीएल) ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया.
ये भी पढ़ें : वीजीपी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीपी इलेवन
तीसरे क्वार्टरफाइनल में जेएम वारियर्स ने चंदन हॉस्पिटल को 5 विकेट से मात दी. चंदन हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 114 रन बनाये. टीम की शुरुआत सही नहीं रही और वासिक (23) और आमिर (23) ही कुछ योगदान दे सके.
जेएम वारियर्स से पवन (3-13-3) और जितेन्द्र (4-13-2) ने कसी गेंदबाजी की. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएम वारियर्स ने धीमी और सधी हुई शुरुआत की.
टीम ने कपिल गुप्ता के 29 और फुजैल के 26 रन की मदद से 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए जेएम वारियर्स के पवन सिंह (3 विकेट) को डा. आनंद कुमार ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया.