लखनऊ। कुलपति इलेवन ने लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में आयोजित लखनऊ विश्वविद्यालय क्रिकेट कप के मुकाबले में प्रति कुलपति इलेवन को 21 रन से मात दी। लखनऊ विश्वविद्यालय के परांजपे पवेलियन ग्राउंड पर कुलपति इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाए।
टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अजय कुमार आर्य और एसए अल्वी ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 86 रन जोड़े । सलामी बल्लेबाज अजय कुमार आर्य ने 49 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। एसए अल्वी ने 24 गेंद पर चार चौकों की मदद से 31 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रति कुलपति की टीम 15 ओवर में 106 रन ही बना पाई। टीम से सबसे ज्यादा आशुतोष ने 45 रन बनाए। मैच के बाद भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मैच में प्रो. अजय आर्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एसए अल्वी को बेस्ट बैट्समैन, राहुल पांडेय को बेस्ट फील्डर, विनीत कुमार को बेस्ट बॉलर, राजीव मनोहर को बेस्ट ऑलराउंडर और आशुतोष को बेस्ट विकेटकीपर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : कॅरियर लायंस ने जीती तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी