परशुराम के अवतार में विक्की कौशल को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार

0
35
साभार : गूगल

फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म ने इतना इंप्रेस किया कि फैंस अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे।

उनकी अगली आने वाली फिल्म थी ‘महावतार’, इस फिल्म में विक्की कौशल परशुराम का किरदार करने वाले हैं। खैर फिल्म की घोषणा तो हो चुकी थी, लेकिन अब पता चल रहा है कि फिल्म डिले हो सकती है। डायरेक्टर अमर कौशिक ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म, ‘थामा’ फिल्म के सीन्स के बीच में ‘शक्ति शालिनी’ की घोषणा हुई। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया है, फिल्म की रिलीज 24 दिसंबर 2026 बताई गई है।

हालांकि यह रिलीज डेट पहले विक्की कौशल की फिल्म ‘महावतार’ के लिए तय की थी। लेकिन, अब शक्ति शालिनी की रिलीज डेट देखकर लोग सोच में पड़ गए कि अब महावतार का क्या होगा। लेकिन, डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि महावतार कब रिलीज होगी।

महावतार फिल्म के बारे में बात करते हुए अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म पर काम चल रहा है। एक बातचीत के दौरान अमर कौशिक ने बताया , “हां, तैयारी 6-7 महीने से चल रही है। मुझे तो सोच के ही डर लग रहा है। हमने सेट डिजाइन, हथियार डिज़ाइन, हर किरदार कैसा दिखेगा, वगैरह पर काम किया है।

स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है। फिर भी, हमें और समय चाहिए। विक्की अपने बाकी कमिटमेंट्स पूरे करेंगे और उसके बाद, वह अपनी तैयारी भी शुरू करेंगे। इसलिए, हमें उम्मीद है कि अगले साल के मिड तक फ़िल्म फ्लोर पर आ जाएगी।”

अमर कौशिक ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं बचपन से ही इस कहानी से इन्सपायर हो गया था। यह फिल्म बनाने के लिए उत्साहित हूं। यह प्रोजेक्ट बेशक से बड़ा है लेकिन इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े : गबरू के रूप में लौटे सनी देओल, जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here