‘लव एंड वॉर’ में विक्की-रणबीर का फेस-ऑफ, दोनों का कनेक्शन आलिया के कैरेक्टर के साथ दिखाया जाएगा

0
54
साभार : गूगल

इंडियन सिनेमा के बड़े डायरेक्टर्स में शुमार संजय लीला भंसाली इन दिनों ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल हैं. ये फिल्म वॉर के बैकग्राउंड पर सेट एक लव स्टोरी है, जिसमें दो जिद्दी लोगों के बीच अहंकार की लड़ाई है.

रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल का आमना-सामना होने वाला है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो रणबीर और विक्की द्वारा निभाए गए दो मजबूत किरदारों के ईर्द-गिर्द घूमती है. दोनों का कनेक्शन आलिया भट्ट के कैरेक्टर के साथ दिखाया जाएगा.

संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर और विक्की कौशल के टकराव के कुछ सीन शूट कर लिए हैं और जो रिजल्ट सामने आया है वो काफी अट्रैक्टिव है. रणबीर और विक्की दोनों इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखने वाले हैं.

इस फिल्म में रणबीर के किरदार को निगेटिव शेड में पेश किया जाएगा. उनके किरदार में काफी गुस्सा देखने को मिलेगा. मुंबई में फिल्म की शूटिंग जोरो-शोरों के साथ हो रही है और मेकर्स अगले साल इस फिल्म को रिलीज करने की पूरी तैयारी में हैं.

माना जा रहा है कि इस साल नवंबर तक शूटिंग का काम खत्म हो जाएगा. फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर चुके हैं. वहीं ‘संजू’ में रणबीर ने विक्की के साथ भी काम किया है.

अब तीनों को एक साथ पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा. पिछले साल ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि भंसाली इस पिक्चर को बड़े बजट के साथ बना रहे हैं. इसका प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 200 करोड़ रुपये होने वाला है.

ये भी पढ़े : लव एंड वॉर के लिए जिम में इंटेंस ट्रेनिंग करते दिखे रणबीर कपूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here