लखनऊ। एनडीबीजी क्लब और बनारस क्रिकेट क्लब ने प्रथम आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में जीत दर्ज की। कैरियर क्रिकेट ग्राउंड पर पहले मैच में एनडीबीजी क्लब ने मैन ऑफ द मैच आजाद प्रताप सिंह (25 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से अविशा स्पोर्टिंग को 18 रन से हराया।
प्रथम आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। रजत सिंह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। सौरभ ने 35, मो.जावेद ने 28 व आजाद प्रताप सिंह ने 25 रन का योगदान किया। अविशा स्पोर्टिंग से सुमित गुप्ता ने 3 व आलोक यादव ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में अविशा स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। टीम से रमन पाल (47) व सुमित गुप्ता (42) ही टिक कर खेल सके। एनडीबीजी क्लब से आजाद प्रताप सिंह को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आजाद प्रताप सिंह को मिला।
ये भी पढ़ें : एनडीबीजी क्लब और सीआईडी क्लब को जीत से पूरे अंक
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में बनारस क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मैच में नाइट क्लब को नौ रन से मात दी। बनारस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया।
मैन ऑफ द मैच प्रदीप (53) व संजीव सिंह (33) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके अलावा गौरव छाबड़ा ने 46 व दीपक सिंह ने 25 रन बनाए। नाइट क्लब से बलराम गुप्ता व श्रेयांश सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में नाइट क्लब निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 193 रन पर सिमट गया। संजीव सिंह ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। मो.मुशाहिद ने 43 रन व रवि प्रताप सिंह ने 33 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बनारस क्रिकेट क्लब से अजय द्विवेदी ने 2 विकेट हासिल किए।