विद्यांत हिन्दू कालेज शानदार जीत से फाइनल में

0
259

लखनऊ। विद्यांत हिन्दू कालेज ने खतीब-ए-अकबर मौलाना एमएम अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शिया पीजी कालेज को 33 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया।

शिया पीजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मुमताज पीजी कालेज को 34 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

खतीब-ए-अकबर मौलाना एमएम अतहर इण्टर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट

पहले सेमीफाइनल में विद्यांत हिन्दू कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये । मैन ऑफद मैच आर्यन क्षितिज ने नाबाद 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. मोहम्मद अनस ने 12 रन बनाये। शिया पीजी कॉलेज से सुधांशु व विक्रम को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में शिया पीजी कालेज की टीम 15.4 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गयी। इनकी ओर से सलमान रिजवी ने 26 रन और आशुतोष पाण्डेय ने 22 रन बनाये मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। विद्यांत हिन्दू कालेज से रंजीत गौतम को तीन जबकि आर्यन क्षितिज और आदर्श सिंह को दो दो विकेट मिले।

लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम क्वार्टरफाइनल में

इससे पूर्व खेले गए क्वार्टरफाइनल में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मुमताज पीजी कालेज को 34 रन से हराया। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये।

लव तिवारी ने 28 रन और पवन सिंह ने 23 रन जोड़े। मुमताज पीजी कॉलेज से सलमान सिद्दीकी को तीन विकेट, परवेज अख्तर को दो विकेट व शशांक मिश्रा को एक विकेट मिले ।

जवाब में मुमताज पीजी कालेज निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सका। इनकी ओर से परवेज अख्तर ने 28 रन और अभिषेक चौरसिया ने 13 रप बनाये। लखनऊ यूनिवर्सिटी से अमन चौधरी को दो विकेट, पवन सिंह और संतोष रोशन को एक-एक विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023 खूबसूरत यादों के साथ विदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here