बॉलीवुड एक्शन स्टार और यंग जेनरेशन के फेरवरेट विद्युत जामवाल अपनी संजीदगी के लिए काफी मशहूर हैं। वह दो टूक शब्दों में अपनी बात रखते हैं। अभिनेता ने एक वीडियो पोस्ट कर कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है, जो मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में हाल के एक स्टैंड-अप शो ‘नया भारत’ को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना, उनपर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा। लेकिन विद्युत जामवाल इससे खासे नाराज हैं। उन्होंने लगे हाथ समाज को आईना दिखाते हुए कमाल आर खान के कुछ क्लिप्स दिखाए हैं और पूछा है कि ‘महिलाओं के खिलाफ जहर घोलने’ वाले इस शख्स पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता।
कुणाल कामरा पर एक के बाद एक कई एफआईआर दर्ज हुए हैं। उनको लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। विद्युत जामवाल ने ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ को लेकर हमारे समाज के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि जो लोग कुणाल कामरा पर इतना शोर मचा रहे हैं, वो कमाल आर खान के आपत्तिजनक बयानों के लंबे इतिहास के बावजूद चुप क्यों हैं?
अभिनेता ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें KRK अलग-अलग एक्ट्रेसेस के बारे में अपमानजनक और यहां तक कि जाति और धर्म को लेकर सांप्रदायिक टिप्पणियां करते हुए दिख रहे हैं। इनमें बॉडी-शेमिंग, कलर-शेमिंग और भड़काऊ बयान भी हैं। वीडियो के साथ विद्युत जामवाल ने श्रीमद्भगवद्गीता की याद दिलाई है और एक उद्धरण शेयर किया है।
https://www.instagram.com/reel/DHz9YdYIQvX/
वह लिखते हैं, ‘गीता अध्याय 2 श्लोक 31, अर्थ – क्षत्रिय, आपको डगमगाना नहीं चाहिए, क्योंकि एक योद्धा के लिए धर्म युद्ध से अधिक शुभ कुछ भी नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यहां एक आदमी है, जो देश के बाहर शरण ले रहा है, देश और उससे भी बदतर – हमारी महिलाओं के खिलाफ जहर उगलकर ध्यान खींच कर रहा है। कोई भी उसके इरादे पर सवाल उठाने या उसे नीचे लाने के लिए नहीं जुट रहा।’
आगे कुणाल कामरा का जिक्र करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा, ‘लेकिन हम एक स्टैंड-अप कॉमेडियन को उसके काम के कारण तीव्र भावनाओं को भड़काने के लिए फटकार लगाएंगे। क्या हम अपने देश और अपनी महिलाओं पर राजनेताओं के अधिकारों का समर्थन करते हैं?’
अभिनेता के इस पोस्ट को फैंस और यहां तक कि इंडस्ट्री के दूसरे सेलिब्रिटीज का भी सपोर्ट मिला है। KRK से कानूनी लड़ाई लड़ चुकीं ऋचा चड्ढा ने कॉमेंट किया है, ‘जब मैं उसे कोर्ट में घसीट सकती हूं, तो दूसरे क्यों नहीं?’ इसी तरह एकता कपूर ने लिखा, ‘जो लोग उसे फॉलो करते हैं, वो उसे और सक्षम बनाते हैं! आपने यह बात उठाई है, इसके लिए धन्यवाद।’
बता दें कि इस बीच, कुणाल कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज पहली एफआईआर के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय से अंतरिम अग्रिम जमानत हासिल कर ली है। हालांकि, उनकी कॉमेडी और पैरोडी को बहस जारी है।
ये भी पढ़े : कृष 4 बनाएंगे राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा, निर्देशक होंगे ऋतिक