राजभाषा सम्मेलन के साथ ओजस्वी कवि करेंगे काव्यपाठ : भावना सिंह

0
46

लखनऊ। काव्य रस की फुहार के बीच राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा सम्मेलन राष्ट्रवाणी के साथ नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन का आयोजन लखनऊ छावनी में आगामी 26 सितंबर को होगा।

प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान तथा इसके क्षेत्र अंतर्गत छावनी परिषद एवं रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले आयोजनों के बारे में प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान श्रीमती भावना सिंह ने जानकारी दी।

लखनऊ छावनी में 26 सितंबर को आयोजन, निःशुल्क डायलिसिस सेंटर का भी उदघाटन

उन्होंने बताया कि लखनऊ छावनी स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में होने इन आयोजनों के साथ कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में डॉ विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, गजेंद्र, प्रियांशु, सर्वेश अस्थाना, डॉक्टर प्रवीण शुक्ला, पंकज प्रसून, डॉक्टर सोनरूपा विशाल अपनी सुमधुर कविताओं से समां बांधेंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएस राजेश्वरन (महानिदेशक, रक्षा संपदा, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) होंगे। वहीं विशिष्ट वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार शिव मूर्ति “हिंदी वर्तमान स्वरूप एवं भविष्य” विषय पर व्याख्यान देंगे।

प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान श्रीमती भावना सिंह

इसी के साथ ही इसी दिन रक्षा सम्पदा मध्य कमान निदेशालय लखनऊ में छावनी जनरल अस्पताल में 6 बेड के डायलिसिस केन्द्र का उद्घाटन भी किया जाएगा।

इसी के साथ स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत छावनी में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। उपन्होंने बताया कि लखनऊ छावनी में ई –वेस्ट बैंक (सदर वृद्धाश्रम के निकट) भी बनाया गया है, जहां लोग अपना निष्प्रयोज्य इलेक्ट्रानिक सामान दे सकते है और इसके एवज में उन्हें भुगतान भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कैप्टन किशन कुमार एम को कमांडेंट रोलिंग ट्रॉफी, फील्ड इवेंट में भी रहे सर्वश्रेष्ठ 

इस अवसर पर डॉक्टर दीर्घ नारायण यादव (निदेशक राजभाषा रक्षा संपदा मध्य कमान), एनवी सत्यनारायण (निदेशक, प्रथम), अभिषेक राठौर (मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद लखनऊ छावनी), वी अजय कुमार (राजभाषा अधिकारी रक्षा संपदा मध्य कमान लखनऊ छावनी), उपनिदेशक उमेश पारीख के साथ सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतबीर सिंह राजू आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here