राजकोट में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मैच में उत्तर प्रदेश ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा को 54 रन से हराया।
इस जीत के हीरो रहे ध्रुव जुरेल, जिन्होंने नाबाद 160 रन की विस्फोटक पारी खेली, और कप्तान रिंकू सिंह, जिनके तेज 63 रनों ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। टीम ने इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 54 रन से दी शिकस्त
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 369 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी और आर्यन जुयाल ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.1 ओवर में 77 रन जोड़े।
अभिषेक गोस्वामी ने (51 रन), आर्यन जुयाल ने 26 रन जोड़े। इसके बाद प्रियम गर्ग से उम्मीदें थीं, लेकिन वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। प्रशांत वीर ने 35 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभालने में योगदान दिया।
मध्यक्रम में कप्तान रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने पारी की रफ्तार को नई ऊंचाई दी। रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन और 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 106 रन की शानदार पारी खेली थी।
24 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक तीन मैचों की तीन पारियों में रिंकू सिंह 236 रन बना चुके हैं, जिससे साफ है कि वह बतौर कप्तान बल्ले से टीम को आगे से लीड कर रहे हैं।
ध्रुव जुरेल ने रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन की अहम साझेदारी की और अंत तक नाबाद रहते हुए 160 रन ठोके। उनकी इस तूफानी पारी ने बड़ौदा के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में ला दिया।
369 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 50 ओवर में 315 रन पर ही सिमट गई। कप्तान कुणाल पांडेय ने 82 रन बनाए, वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। शाश्वत रावत ने 60 रन और अतीत सेठ ने 46 रन का अहम योगदान दिया, मगर रन रेट का दबाव लगातार बना रहा।
उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी में जीशान अंसारी ने 3 विकेट झटके। समीर रिजवी और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट लिए, रिंकू सिंह, प्रशांत और कुणाल ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 54 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम ने इस जीत के साथ न सिर्फ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि खिताब की दौड़ में भी खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर दिया।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार का विज़न: प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर स्थापित होंगे स्पोर्ट्स कॉलेज













