विकास और आरती बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट, जाने अन्य परिणाम

0
135

श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में आयोजित की गई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही वार्षिक एथलीट मीट का भी समापन हुआ।

समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरुष वर्ग का खिताब विकास कुमार यादव (बीए प्रथम सेमेस्टर) को सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला वर्ग का खिताब आरती निषाद (बीए प्रथम सेमेस्टर) को दिया गया। विकास कुमार यादव रिले रेस, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप और 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में विजेता रहे। आरती निषाद, रिले रेस, लॉन्ग जंप और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल रही।

ये भी पढ़ें : कुछ जीत कर जाएंगे, कुछ सीख कर जाएंगे : अरुणिमा सिन्हा

मीट में विजेता खिलाड़ियों को भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ.सृष्टि धवन ने पुरस्कृत किया। गोल्फर सृष्टि सिंह ने इस अवसर छात्र-छात्राओं से कहा कि मैं जब पढ़ती थी, तो पढ़ने में भी उतना ही मन लगाती थी, जितना कि खेल में। जब पढ़ो तो अपना सौ प्रतिश दो और खेलो तब दो सौ प्रतिशत दो।

खेल में डूब कर और खेल को दिल से खेलने से हम कुछ देर के लिए स्विच ऑफ होते हैं और फिर और ज्यादा बूस्ट अप होते हैं। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र ने की। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने भी खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here