28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के विक्रम राय ने ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल वह डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ का नाम रोशन कर दिया है।
नई दिल्ली स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई इस प्रतियोगिता में राइफल, पिस्टल, व शॉटगन शूटिंग स्पर्धा में ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग कंपटीशन में विक्रम राय ने लगभग 45 खिलाड़ियों को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल प्राप्त कर जीत हासिल की।
अवध राइफल अकादमी के खाते में आए छह पदक तीन गोल्ड व तीन सिल्वर
बातचीत में विक्रम राय ने बताया कि लखनऊ में स्थित अवध राइफल शूटिंग अकादमी के ओनर है और वहीं पर डबल ट्रैप और ट्रैप की प्रैक्टिस करते हैं उन्होंने बताया की विगत 7 वर्षों से वह और लखनऊ की टीम प्री स्टेट से लेकर नेशनल गेम तक की शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कई मेडल जीतते आ रहे हैं।
अवध राइफल शूटिंग अकादमी के जॉइंट सेक्रेटरी अमित अग्रवाल व जमाल असगर राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि अवध राइफल अकादमी के संस्थापक विक्रम राय ट्रैप व डबल ट्रैप के एक कुशल खिलाड़ी हैं और इसे प्रशिक्षण प्राप्त कर कई खिलाड़ी नेशनल कंपटीशन जीत चुके हैं।
अमित अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विक्रम राय के साथ-साथ संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राइफल शूटर बलजीत सिंह ने 50 में मीटर .22 राइफल प्रोन पोजीशन में सिल्वर मेडल ,
सीनियर मास्टर कैटेगरी ट्रैप व डबल ट्रैप स्पर्धा में ओवैस अहमद कुरैशी ने गोल्ड मेडल व डबल ट्रैप जूनियर कैटेगरी में गर्वित पांडे ने सिल्वर मेडल जीत कर लखनऊ का मान बढ़ाया है.
संयुक्त सचिव जमाल अजगर राणा ने बताया कि अवध राइफल शूटिंग अकादमी के सभी खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हो गए हैं और आगामी दिनों में होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी में लग गए हैं।
उन्होंने बताया कि 28वीं प्री स्टेट यूपी शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था की ओर से अखंड प्रताप सिंह, कुनाल सेठ, यशार्थ मिश्रा, रुद्रांश, विनायक यादव ,अभय कुमार दुबे आदि ने शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
ये भी पढ़ें : ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ टीम ने जीता गोल्ड