तीन नवंबर को तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी विक्रांत मेसी की 12th फेल

0
230
साभार : गूगल

27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 12th फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

अब तक ये फिल्म हिन्दी और कन्नड में रिलीज हुई थी। फिल्म की दिलचस्प कहानी और जबरदस्त एक्टिंग के चलते इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से तारीफें मिल रही हैं।

ऐसे में फिल्म की सफलता को देखकर अब मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। शुक्रवार (3 नवंबर) को ये फिल्म तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

फिल्म में जीरो से हीरो बनने की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की लाइफ पर लिखी बेस्टसेलर बुक ‘12th फेल’ पर बेस्ड है।

UPSC एंट्रेंस एग्जाम अटेंप्ट करने वाले लाखों छात्रों के जीवन में किस तरह के संघर्ष आते हैं और कैसी परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ता है, ये सब विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत बेहतरीन अंदाज में दिखाया है।

अभिनेता विक्रांत मेसी ने भी IPS मनोज शर्मा के किरदार में पूरी जान डाल दी है। संघर्षों और चुनौतियों की इस रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा ने लोगों का दिल जीत लिया है।

ये भी पढ़े : नेटफ्लिक्स पर देखें ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान, किंग खान का फैन्स को तोहफा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here