लखनऊ। दैनिक जागरण ने विमलेश कुमार (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद प्रहलाद सिंह मावड़ी (नाबाद 48) की उम्दा पारी से एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के चौथे दिन एलएसजेए एकादश को 7 विकेट से शिकस्त दी।
एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित लीग में दैनिक जागरण ने ग्रुप बी में दो मैचों में दो जीत के चलते 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
एलएसजेए एकादश को 7 विकेट से हराया
एलएसजेए एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 100 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज विक्रम श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। शुभम ने 21 व एसएम अरशद ने 13 रन का योगदान किया।
एलएसजेए की टीम दैनिक जागरण के विमलेश कुमार की गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। विमलेश कुमार ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। नीतेश श्रीवास्तव, प्रशांत चतुर्वेदी व आलोक मिश्रा को 1-1 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : टाइम्स ऑफ इंडिया की जीत में अब्बास, इलेक्ट्रानिक मीडिया की जीत में मयूर का कमाल
जवाब में दैनिक जागरण ने 15.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज प्रहलाद सिंह मावड़ी ने 42 गेंदों पर 5 चौके की सहायता से नाबाद 48 रन की उम्दा पारी खेली।
प्रहलाद ने धर्मेंद्र पाण्डेय (15) के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन व आलोक मिश्रा (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। एलएसजेए एकादश से विक्रम श्रीवास्तव को दो व राहुल जॉय को एक विकेट मिले।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दैनिक जागरण के विमलेश कुमार को उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने देकर सम्मानित किया।
दिन के दूसरे मैच में डीडी एआईआर एकादश वॉकओवर के सहारे विजेता बनीं। इस मैच में प्रतिद्वंद्वी अमर उजाला की टीम मैदान पर उपस्थित नहीं हो सकी थी जिसके बाद अंपायरों ने डीडी एआईआर एकादश को विजेता घोषित किया।
कल के मैच (11 दिसंबर):-
- इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश (सुबह 9 बजे)
- हिंदुस्तान टाइम्स बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया (दोपहर 12:30 बजे)