विनीत और विमांशा त्रिपाठी ने भरा सबसे तेज फर्राटा

0
116

लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूसरे दिन एथलेटिक्स की स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई बालक 100 मीटर दौड़ में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के विनीत और बालिका 100 मी.दौड़ में रेलवे स्टेडियम की विमांशा त्रिपाठी ने बाजी मारी।

ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल सप्ताह की शुरुआत, एथलेटिक्स में ज्ञान व आयषा अव्वल

इसके अलावा बालक लंबी कूद में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के आशीष कुमार यादव और केडी सिंह हास्टल की शिवानी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं बालिका 1500 मी.दौड़ में केडी सिंह हास्टल की प्रतीक्षा यादव और बालक 1500 मी.दौड़ में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के समीर खान पहले स्थान पर रहे।

आज हुई स्पर्धाओं के परिणाम

  • बालिका 1500 मीटर दौड़ :-
    प्रथम : प्रतीक्षा यादव, द्वितीय : प्रीति यादव (दोनों केडी सिंह हास्टल), तृतीय : रचना मौर्य (रेलवे स्टेडियम)
  • बालक 1500 मीटर दौड़:-
    प्रथम: समीर खान (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), द्वितीय : विशाल चौहान, तृतीय : शिवम (दोनों केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • बालक 400 मी. दौड़ : –
    प्रथम : विशु राठी (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), द्वितीय पीयूष सिंह (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), तृतीय : सत्यम कैलाश (लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज)
  • बालिका 400 मीटर दौड़ :
    प्रथम: कोमल यादव (केडी सिंह हास्टल) , द्वितीय : आस्था वर्मा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), तृतीय : तनप्रीत कौर जोहर (रेलवे स्टेडियम)
  • बालक जैवलिन थ्रो :-
    प्रथम : मंगल सिंह, द्वितीय हिमांशु कुमार (दोनों लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज), तृतीय : दिलीप राजपूत (रामाधीन इंटर कॉलेज)
  • बालिका जैवलिन थ्रो :-
    प्रथम : प्रज्ञा (रेलवे स्टेडियम), द्वितीय : आरती (केडी सिंह हास्टल), तृतीय : गरिमा (बाल निकुंज इंटर कॉलेज)
  • बालक 100 मीटर दौड़ :-
    प्रथम : विनीत, द्वितीय : अमित यादव (दोनों लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), तृतीय : अयाज खान (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • बालिका 100 मीटर दौड़:-
    प्रथम : विमांशा त्रिपाठी (रेलवे स्टेडियम), द्वितीय : प्रीति पाल, तृतीय : समा बानो (दोनों केडी सिंह हास्टल)
  • बालक लंबी कूद :
    प्रथम: आशीष कुमार यादव (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), द्वितीय : प्रियांशु प्रकाश, तृतीय : नंदन वर्मा (दोनों केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • बालिका लंबी कूद :-
    प्रथम : शिवानी सिंह, द्वितीय : खुशी (दोनों केडी सिंह हास्टल), तृतीय : प्रिया मिश्रा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here