यूपी बैडमिंटन संघ के विराज सागर दास दोबारा बने चेयरमैन, डा.नवनीत सहगल अध्यक्ष

0
371

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की रविवार को होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में हुई वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल (2022-26)  की कार्यकारिणी के लिए हुए चुनावों में श्री विराज सागर दास को निर्विरोध दोबारा चेयरमैन के पद पर चुन लिया गया है।

डा.सुधर्मा सिंह बने सचिव, आनंद खरे कोषाध्यक्ष

इसके साथ ही डा.नवनीत सहगल फिर से अध्यक्ष चुन लिए गए है। दूसरी ओर निवर्तमान कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह का सचिव के पद पर निर्वाचन हुआ। निवर्तमान सचिव अरुण कक्कड़ उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए।

कोषाध्यक्ष के पद पर आनंद खरे का निर्वाचन हुआ। इसके साथ  कार्यकारिणी समिति में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए। इसका सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन किया। चुनाव परिणामों की घोषणा श्री हरिमंगल सिंह (रिटायर्ड जिला जज) ने की।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में 14 उपाध्यक्ष, 9 एसोसिएट उपाध्यक्ष, आठ संयुक्त सचिव, 15 कार्यकारिणी सदस्य व 14 को-आप्टेड कार्यकारिणी सदस्य चुने गए है। इसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक संघ के चेयरमैन विराज सागर दास की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस), वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता (आईएएस), उपाध्यक्ष डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस), उपाध्यक्ष श्रीमती आराधना मिश्रा, सचिव डा.सुधर्मा सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद खरे व अन्य मौजूद रहे।

निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार हैं:-
  • चेयरमैन : विराज सागर दास
  • अध्यक्ष : डा.नवनीत सहगल (आईएएस)
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष : महेश कुमार गुप्ता (आईएएस)
  • सचिव : डा.सुधर्मा सिंह
  • कोषाध्यक्ष: आनंद खरे
  • उपाध्यक्ष: श्रीमती आराधना मिश्रा, मनोज सिंह(आईएएस), अनिल गर्ग (आईएएस), डा.सुधीर एम बोबडे (आईएएस), अमित सिंह (आईएआरएस), राघवेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार कालरा, कृष्ण सरन, जीएस गोयल, अरुण कक्कड़, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक पाल, अनिल महरोत्रा, अंजुल अग्रवाल
  • एसोसिएट उपाध्यक्ष : एसपी गोयल(आईएएस), कौशल राज शर्मा (आईएएस), सुहास एलवाई (आईएएस), समीर वर्मा (आईएएस), विवेक बंसल, डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, विनायक अग्रवाल, एसके अग्रवाल, मनकेश्वर नाथ पाण्डेय
  • संयुक्त सचिव: सुश्री सोनाक्षी दास, रजीत श्रीवास्तव, अजेंद्र राय, राजेश सक्सेना, गौरव खन्ना, राहुल पालीवाल, ऋषि राहुल, कैलाश चंद्र पाण्डेय।
लखनऊ को सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने रविवार को साल 2022-23 के टूर्नामेंट का कैलेंडर भी जारी कर दिया। इस कैलेंडर में मई 2022 से लेकर मार्च 2023 तक होने वाले टूर्नामेंटों का विवरण है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ को दो टूर्नामेंटों की मेजबानी मिली है।

ये भी पढ़े : फिट इंडिया रन को दिखाई हरी झंडी, फिर खिलाड़ियों के साथ खुद दौड़े अनुराग ठाकुर

इसके तहत बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से 23 से 27  नवंबर तक योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ में होगा।

दूसरी ओर 25 से 28 अगस्त तक एक  लाख की प्राइजमनी वाला योनेक्स सनराइज अंडर-15 व अंडर-17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट भी लखनऊ में होगा। कैलेंडर की शुरुआत बदांयू में 29 मई से 1 जुलाई तक होने वाली एक लाख रुपए की प्राइजमनी वाले योनेक्स सनराइज अंडर-13 प्रथम मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here