ब्लेज़ विलो की जीत में विशाल चौहान का कमाल

0
97

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच विशाल चौहान (2 विकेट, 28 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से ब्लेज़ विलो ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से मात दी।

आरबीटी स्टेडियम पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में 181 रन का स्कोर बनाया। टीम को आयुष सिंह (59 रन, 45 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और शाश्वत चौहान (20) ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करते हुए तेज शुरुआत दी।

प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट

इसके बाद अंशेंद्र चौहान (13), सारांश चौबे (25) व फहीम खान (19) ही टिक कर खेल सके। ब्लेज़ विलो से आदर्श कुमार सिंह व शशि यादव को 3-3 जबकि विशाल चौहान को दो विकेट मिले। जवाब में ब्लेज़ विलो ने 36.2 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : स्पोर्ट्स कॉलेज की लगातार दूसरी जीत, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब 81 रन से हारा

जीत में विशाल चौहान ने 28, दिव्यांश सिंह ने नाबाद 26, शशि ने 20 रन जबकि नीरज यादव व आदर्श कुमार सिंह ने 13-13 रन का योगदान किया। पार्थ क्रिकेट अकादमी से अंशेंद्र चौहान ने 8 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here