एसकेडी एकेडमी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

0
124

एसकेडी एकेडमी में भगवान विश्वकर्मा को समर्पित विश्वकर्मा पूजा बड़े ही श्रद्धा, सांस्कृतिक उत्साह और सामूहिक भागीदारी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और समृद्धि, ज्ञान एवं सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि  विश्वकर्मा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह मानव रचनात्मकता, परिश्रम और उत्कृष्टता का उत्सव है। एसकेडी में हम इन्हीं मूल्यों को अपने छात्रों में विकसित करने का प्रयास करते हैं।

भगवान विश्वकर्मा सभी को बुद्धि, कौशल और सफलता का आशीर्वाद दें। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है, जो अपने दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण के लिए पूरे देश को प्रेरणा देते हैं।

सम्पूर्ण एसकेडी परिवार की ओर से मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निरंतर सफलता की कामना करता हूँ।”

इस आयोजन की मुख्य विशेषता छात्रों और स्टाफ की पूर्ण सहभागिता रही। सभी ने भगवान विश्वकर्मा द्वारा दर्शाए गए मूल्यों—रचनात्मकता, शिल्प-कौशल और श्रम की गरिमा—के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की।

यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों में नवाचार और कार्य के प्रति समर्पण की भावना भी उत्पन्न की।

ये भी पढ़ें : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी को यूजीसी से स्वायत्त कॉलेज का दर्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here