लखनऊ के एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान, ली जीवन बचाने की शपथ

0
121

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ द्वारा कमांड अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस पहल में 3 यूपी नेवल यूनिट, 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन, 19 व 20 यूपी गर्ल्स बटालियन और 63, 64 व 67 यूपी बटालियन एनसीसी सहित विभिन्न इकाइयों और बटालियनों के अनेकों एनसीसी कैडेटों एवं स्टाफ ने उत्साह और समर्पण के साथ प्रतिभाग किया।

यह केंद्रीय रूप से समन्वित कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति एन.सी.सी की अटूट प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रमाण था, जो ‘एकता और अनुशासन’ के आदर्श वाक्य को साकार करता है।

इस दौरान मेजर जनरल आलोक भल्ला, वीएसएम, कमांडेंट, कमान हॉस्पिटल, मध्य कमान और ब्रिगेडियर मनोज एस, एडम व कमांडर ट्रूप्स, कमान अस्पताल लखनऊ उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान शपथ समारोह में भाग लिया और कैडेटों के समर्पण की सराहना की।

कर्नल नंदिता हज़ारा, पैथोलॉजिस्ट, तथा डॉक्टरों व पैरामेडिक्स की टीम द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के कारण, संपूर्ण रक्तदान प्रक्रिया सभी चिकित्सा एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए, सुरक्षित तथा सुचारू रूप से संपन्न हुई।

रक्तदान करने वाले कैडेटों को उनके नेक योगदान की सराहना के रूप में कमांडेंट द्वारा रक्तदाता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ, ने रक्तदाता कैडेटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है, यह जीवन का दान है।”

शिविर में सफलतापूर्वक रक्त की एक महत्वपूर्ण संख्या में यूनिटें एकत्र की गईं, जो गंभीर रोगियों की देखभाल, आपातकालीन चिकित्सा तथा अंततः जीवन बचाने में सहायक होंगी।

ये भी पढ़ें : लेखा भारती के 17वें संस्करण का विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ये भी पढ़ें : 19वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here