8 लोकसभा सीटों पर 7689 मतदान केंद्र और 14849 मत देय स्थल बनाए गए है। पहले चरण के मतदान के लिए 60 कंपनी पीएसी, 220 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अलावा 6018 इंस्पेक्टर 35750 कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड तैनात होंगे।
दूसरी ओर पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर 11 बैरियर लगाए गए है। वहीं इंटरस्टेट बॉर्डर पर 18 बैरियर लगाकर सघन चेकिंग और हर आने जाने वाले पर निगरानी रखी जाएगी।
इसके अलावा 348 उड़न दस्ते, , 459 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 55 क्यूआरटी कल प्रथम चरण के मतदान में तैनात रहेंगे। वहीं डीजीपी मुख्यालय पर बनाए गए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और कंट्रोल रूम के जरिए हर जिले पर नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें : पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह