स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक एथलेटिक्स में प्रवेश के लिए वेटिंग लिस्ट जारी

0
256
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी के तत्वावधान में प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में भर्ती के लिए हुई हॉकी की मुख्य चयन परीक्षा भले ही विवादों के बाद निरस्त कर दी गई हो लेकिन सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए गत 14 से 15 जून को हुई अन्य खेलों में भर्ती की मुख्य चयन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए  गए।

मुख्य परीक्षा में हॉकी के अतिरिक्त अन्य खेलों में 364 उत्तीर्ण

मुख्य परीक्षा में हॉकी के अतिरिक्त अन्य खेलों में परीक्षा देने वाले 536 अभ्यर्थियों में से 364 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी की सचिव व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक के अनुसार इस क्रम में शासन के आदेश के अनुसार एथलेटिक्स बालक की मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गई।

ये भी पढ़े : …तो इस वजह से स्पोर्ट्स कॉलेजों में हॉकी में इंट्री के लिए फिर होंगे ट्रायल

इसमें से एथलेटिक्स 100 मी. में क्रम संख्या 21 से 26 तक, 200 मी. में 11 व 12, 400 मी. में  17 से 20 तक एवं 800 मी. में क्रम संख्या 9 व 10 प्रतीक्षारत है। किसी अभ्यर्थी के इवेंट की काउंसलिंग में न आने से वेटिंग लिस्ट में वरिष्ठता के अनुसार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here