8 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 9 बजे परिवर्तन चौक से सुबह वाहन/बाईक यात्रा- लखनऊ से गोंडा तक निकली। मुख्य अतिथि: – नाटककार सुशील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाई। गोंडा जेल परिसर में क्रांतिकारी राजेंद्र लाहिड़ी के स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यात्रा मार्ग में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति:-“देख तमाशा गुईयन का ‘ की और जनगीतों की प्रस्तुति होगी
उप्र क्रांतिकारी परिषद के मुखिया अध्यक्ष अनिल मिश्र गुरुजी, अंतरराष्ट्रीय धावक शिवकुमार यादव, सृजनकर्मी अभिषेक राजपूत, परिषद के महामंत्री अशोक सिंह, रीता, अनीता, पूनम विश्वकर्मा, गिरीराज,लता बाजपेई,राहुल प्रताप,हिमेश,अंशुमान दीक्षित,रीता,पूनम, प्रेमगौड, सोनल ठाकुर, लोककवि कृष्णानंद राय, रंगकर्मी, नागपाल, अरविंद पति त्रिपाठी, पत्रकार अनूप मिश्र, शाश्वत, संतोष सहित अनेक सांस्कृतिकर्मी यात्रा में रवाना हुए।