भारतीय विक्रेताओं को विदेशाें में कारोबार विस्तार के लिए वॉलमार्ट देगी सहयोग  

0
324

लखनऊ। वॉलमार्ट ने भारत के चुनिंदा विक्रेताओं को वॉलमार्ट मार्केटप्लेस से जुड़ने का निमंत्रण दिया है जो कि क्यूरेटेड विक्रेताओं का मंच है जिसके जरिए हर महीने अमेरिका के करीब 120 मिलियन ग्राहकों को सेवाएं मिलती हैं।

यह पहल भारतीय विक्रेताओं के साथ वॉलमार्ट के पिछले 20 वर्षों से जारी संबंधों का विस्तार है उल्लेखनीय है कि भारत वॉलमार्ट के प्रमुख सोर्सिंग बाज़ारों में से एक है और कंपनी ने 2027 तक भारत से हर साल 10 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

मिशेल मी वॉलमार्ट वाइस प्रेसीडेंट इमर्जिंग मार्केट्स एवं बिज़नेस डेवलपमेंट ग्लोबल सोर्सिंग ने कहा भारतीय निर्यातकों के साथ हमारी पुरानी भागीदारी के मद्देनजर अब भारतीय कारोबारियों को मार्केटप्लेस सैलर्स के तौर पर जुड़ने का अवसर दे रहा है ताकि वे निर्यात के क्षेत्र में अपने सपनों में रंग भर सकें।

वे वॉलमार्ट के ग्लोबल सप्लायई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर अमेरिका में हर दिन लाखों ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। रजनीश कुमार फ्लिपकार्ट चीफ कार्पारेट अफेयर्स ऑफिसर का कहना है वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा भारतीय विक्रेताओं के लिए भारी बदलाव लाने वाली साबित होगी।

इसके चलते कई उत्कृष्ट मेक इन इंडिया ब्रैंड्स अपने ग्लोबल नेटवर्क में विस्तार कर सकते हैं एक्सपोर्ट की बेहतरीन प्रथाओं को सीखकर वॉलमार्ट के साथ तालमेल करते हुए अपनी उत्पाद श्रेणियों में भी विविधता ला सकते हैं।

अर्चना गरोड़िया गुप्ता संस्थापक टचस्टोन जैम्स एंड ज्यू्लरी ने कहा अब जबकि मैं टचस्टोन को वॉलमार्ट मार्केटप्लेस के जरिए कहीं अधिक ग्राहकों तक लेकर जा रही हूं मैं भारत में अपनी सहयोगी महिला उद्यमियों के लिए खुलने वाले संभावनाओं के अवसरों से उत्साहित हूं।

ई-कॉमर्स के बढ़ने से महिलाओं के लिए अवसर बढ़े हैं और वे आर्थिक आज़ादी के अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ अपने परिवारों एवं समुदायों को सहयोग दे सकती हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बतौर विक्रेता भारत के सतत् विकास में भी योगदान कर सकती हैं।

अब वॉलमार्ट अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं को आकर्षित करने के अपने वैश्विक अभियान के तहत् भारत के नए विक्रेताओं से जुड़कर अपने मार्केटप्लेस पर उपलब्ध उत्पादों में विस्तार करने के लिए प्रयासरत है।

इस पहल के तहत चुनींदा विक्रेताओं को वॉलमार्ट फुलफिलमेंट सर्विसेज़ का लाभ मिलेगा जो उन्हें अमेरिका में वॉलमार्ट के वेयरहाउसिंग तथा डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपने परिचालनों को सुगम बनाते हुए प्रमोशंस एवं फीडबैक का समुचित रूप से प्रबंधन करने में मददगार होगा।

वॉलमार्ट अपने मार्केटप्लेस से जुड़े विक्रेताओं के साथ अमेरिकी बाजार में सफल होने के लिए अमेरिकी ग्राहकों से संबंधित अंतर्दृष्टि और व्यावसायिक नियोजन रणनीतियां साझा करता है। विक्रेताओं को वॉलमार्ट मार्केटप्लेस से जोड़ने और इस मंच पर आगे बढ़ने में मदद देने के लिए एक समर्पित क्रॉस बॉर्डर ट्रेड टीम का गठन किया है।

यह स्थानीय विक्रेताओं को अंतरराष्ट्रीय विनियमनों तथा वॉलमार्ट रिस्पॉन्सिबल सोर्सिंग मानकों के अनुरूप नई प्रोडक्टा लाइंस विकसित करने पैकेजिंग मार्केटिंग सप्लाई चेन मैनेजमेंट आदि में अपनी क्षमताएं बढ़ाने और निर्यात में कामयाबी के लिए अपने परिचालनों को उन्नत बनाने में मदद करेगी।

कई अग्रणी भारतीय कंपनियों जैसे कि डेल्फाइ लैदर इंडिया माही एक्सपोर्ट्स टचस्टोन जैम्स एंड ज्यूलरी और वैलस्पेन आदि पहले से ही वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर विस्तार कर रही हैं। मार्केटप्लेस के खुलने से वॉलमार्ट भारत के छोटे कारोबारियों को उनके व्यवसायों के जरिए मदद कर सकता है ।

ज़मीनी स्तर पर वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट सूक्ष्मा लघु तथा मंझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को वॉलमार्ट के वृद्धि सप्लायर प्रोग्राम के जरिए ग्लोबल सप्लाई चेन में भागीदारी कर अपनी निर्यात संबंधी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद दे रहे हैं यह एमएसएमई सैलर्स को कारोबार के अनुरूप क्षमताओं जैसे कि डिजिटल सप्लाई चेन आदि को विकसित करने में मदद करता है ताकि वे विदेशों में बिक्री शुरू कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here