फिल्म ‘वॉर 2’ काफी समय से सुर्खियों में है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वॉर 2’ को निर्माताओं ने रिलीज करने के लिए 14 अगस्त का दिन चुना है।
इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर भी जारी किया था, जो सबको काफी पसंद भी आया।
इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कड़ी टक्कर देखी गई थी। फैन्स की बेताबी को ओर बढ़ाते हुए अब मेकर्स ने ‘वॉर 2’ का नया और धांसू पोस्टर साझा किया है।
The biggest showdown of the year loading… 💥 #30DaysToWar2#War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil.@iHrithik | @tarak9999 | @advani_kiara | #AyanMukerji #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/m6BsxjaehG
— Yash Raj Films (@yrf) July 16, 2025
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर देखने में काफी दमदार लग रहा है। इस पोस्टर में ऋतिक रोशन को हाथों में तलवार लिए देखा जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर गुस्से में लाल नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी भी अपने हाथ में बन्दूक ताने नजर आ रही है। ‘वॉर 2’ सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
‘वॉर’ मूवी में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आई थीं। वहीं दूसरी ओर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनाया गया है।
ये भी पढ़े : 14 अगस्त को थिएटरों मे: ‘वॉर 2’ के नए पोस्टर्स जारी, आईमैक्स में भी रिलीज
ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर