ऋतिक, एनटीआर और कियारा की मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर वॉर 2 के पहले गाने की पहली झलक दर्शकों के सामने आ गई है, जिसमें ऋतिक-कियारा एक-दूसरे में डूबे दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उत्साहित हो उठे हैं और मेकर्स से ये डिमांड कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द इसे रिलीज करें।
मेकर्स ने ऋतिक-कियारा की तस्वीर साझा करके बताया है कि वॉर 2 के पहले गाने का नाम आवन-जावन होगा, जिसे संगीतकार प्रीतम ने बनाया और अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जो हिट गाने लिखने के लिए जाने जाते हैं।
Get ready for #AavanJaavan: a romantic track that will make you groove! 🕺#War2 is set to release in Hindi, Telugu & Tamil on August 14th in cinemas worldwide! @iHrithik | @tarak9999 | @advani_kiara | #AyanMukerji | @ipritamofficial | @arijitsingh | @NikhitaGandhi |… pic.twitter.com/o9rfOb9gIj
— Yash Raj Films (@yrf) July 29, 2025
वॉर सीरीज की पहली फिल्म में ऋतिक रोशन की भिड़ंत टाइगर श्रॉफ के साथ थी। ऋतिक-टाइगर के बीच हुई भयंकर लड़ाई ने दर्शकों का दिल जीता था, जिसके बाद यशराज बैनर ने वॉर 2 बनाने का फैसला लिया।
अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दर्शक इन दोनों की टक्कर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
वॉर 2 से कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस दीवान हो उठे हैं। अयान मुखर्जी ने कियारा को वॉर 2 में बेहद सेक्सी अवतार में पेश किया है। आवन-जावन गाने की पहली तस्वीर देखने के बाद फैंस यही बोल रहे हैं कि वॉर 2 कियारा आडवाणी की इमेज बदलकर रख देगी।
ये भी पढ़े : 14 अगस्त को थिएटरों मे: ‘वॉर 2’ के नए पोस्टर्स जारी, आईमैक्स में भी रिलीज
ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर
ये भी पढ़े : War 2 Trailer : ऋतिक- जूनियर एनटीआर की धमाकेदार भिड़ंत