‘वॉर 2’ का ट्रेलर जबरदस्त है। बस यहीं से ट्रेलर टोन सेट कर देता है और एक्साइटमेंट अगले लेवल पर पहुंच जाती है। इस बार मुकाबला है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच और ट्रेलर साफ कर देता है कि दोनों के बीच जो टकराव होगा वो विस्फोटक होगा।
‘वॉर 2’ का ट्रेलर विजुअल स्पेक्टेकल है। पहाड़ों पर धुआंधार फाइट सीक्वेंस, रेलवे ट्रैक पर हाई-ऑक्टेन चेज, हवा में जहाज पर जबरदस्त एक्शन और समंदर में बोट पर होते खतरनाक स्टंट—ट्रेलर हर लोकेशन पर आपको चौंकाता है।
कहानी की ज्यादा झलक नहीं दी गई है, लेकिन इशारा साफ है—जहां भी आप फाइट इमैजिन कर सकते हैं, वहां इससे ज्यादा मिलेगा।
कियारा आडवाणी को ट्रेलर में कम स्क्रीन टाइम दिया गया है, लेकिन जितना भी दिया है उसमें वह खूब असर छोड़ती हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है।
यश राज फिल्म्स ने टाइगर की सभी पुरानी फिल्मों, शाहरुख खान की ‘पठान’ और पहली ‘वॉर’ को इस यूनिवर्स का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। इस तरह वॉर 2 इस यूनिवर्स की छठी फिल्म बन गई है।
पठान के शाहरुख और टाइगर के सलमान एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन ऋतिक के कबीर की अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में टाइगर या पठान का कैमियो होता है या नहीं।
Your love for #War2Trailer means the world to us.. thank you ❤️
Watch it now –
Hindi: https://t.co/wojGodbO2R
Telugu: https://t.co/0z94iPDASB
Tamil: https://t.co/pFnLLsFFVQ #War2 releasing in Hindi, Telugu & Tamil on August 14th in cinemas worldwide. @iHrithik | @tarak9999… pic.twitter.com/tyzNvZliLs— Yash Raj Films (@yrf) July 26, 2025
इंटरनेट पर जिस चीज ने तहलका मचाया है, वह है ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का फुल-ब्लोअर एक्शन अंदाज में एक बेहद खास पल।
कियारा के लिए, यह बड़े पैमाने पर एक्शन में उनका पहला बड़ा कदम है और बॉलीवुड के सबसे अनुभवी एक्शन स्टार्स में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना बहुत बड़ी बात है।
इस सीन में दोनों यूनिफॉर्म में, हथियारों के साथ एक बड़े और अहम मिशन पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर के इस हिस्से को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी में ये एक बहुत बड़ा मोड़ होगा।
ट्रेलर में संस्कृत का एक डायलॉग है ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’, यह श्रीमद्भगवद्गीता के दूसरे अध्याय के 47वें श्लोक का एक मशहूर वाक्य है। जिसका अर्थ है, ‘तुम्हारा अधिकार सिर्फ कर्म करने में है, उसके फल में नहीं।’
ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर
ये भी पढ़े : 14 अगस्त को थिएटरों मे: ‘वॉर 2’ के नए पोस्टर्स जारी, आईमैक्स में भी रिलीज
ये भी पढ़े : ऋतिक-एनटीआर के इस खास मौके पर ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च