लखनऊ। पूर्व क्रिकेटर व उत्तर रेलवे में कार्यरत व शहर में जाने-माने क्रिकेटर के तौर पर प्रसिद्ध व खेल को बढ़ावा देने वाले संजीव त्रिपाठी के गुरुवार को निधन से लखनऊ के क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
58 साल के संजीव त्रिपाठी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 1987-88 में लखनऊ यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधत्व किया था और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ रोवर्स क्लब की भी शुरुआत की थी।
उन्होंने इस क्लब के अलावा नगर निगम और उत्तर रेलवे की क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधत्व किया था। संजीव त्रिपाठी के पुत्र की साल 2016 में 20 साल की उम्र में मृत्यु हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें : पैरा बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत सहित सुंदर गुर्जर और वीरेंद्र सिंह सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट की होड़ में
दिग्गज पूर्व क्रिकेटर संजीव त्रिपाठी के असमायिक निधन पर उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव और पूर्वांचल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दिव्य नौंटियाल ने शोक जताते हुए दिवंगत क्रिकेटर के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई।
इसके साथ ही एलडीए कोचिंग सेंटर में हुई शोक सभा में दिवंगत संजीव त्रिपाठी की आत्मा की शांति के साथ इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर समीर मिश्र, गोपाल सिंह, फुटबॉल के चयनकर्ता विनय सिंह, वरिष्ठ अंपायर विजय शर्मा, खिलाड़ी योगेंद्र सेठ, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश मेहता, अक्श्दीप नाथ, हिमांशु असनोरा के साथ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे।