73 घंटे की पेंटिंग से रिकॉर्ड बनाने वाली मनन चतुर्वेदी का स्वागत

0
38

26 साल से 100 से जयादा बेसहारा बच्चों को अपनी सुरमन संस्थान के जरिये पालने वाली मदर ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाने वाली दीदी मनन चतुर्वेदी (पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री बीजेपी सरकार राजस्थान) कल मुंबई आई, बड़ी संख्या में लोगों ने मुंबई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

बॉलीवुड जगत से अभिनेता जीतुराज , टीटू वर्मा, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मण कुमार शेलू सोनी, सुमित जडिया ने उनका स्वागत किया के।

मनन चतुर्वेदी मुंबई में भी बहुत ही जल्द पेंटिंग शो रखने वाली है। मनन चतुर्वेदी एक आर्टिस्ट के साथ साथ 100 से ज्यादा बेसहारा बच्चों की मां भी है। उन्हें कई ऐसे बच्चे मिले जो रोड पर मिले। मनन चतुर्वेदी ने उन्हें अपनी छाती से लगाकर उनकी पालन पोषण कर रही हैं। उन्हीं के संस्था से कई बच्चियों को पढ़ा लिखा कर शादी भी करवाई।

भारत में कोई बच्चा बेसहारा न हो, उन्हें सुरमन संस्थान का सहारा मिले, मनन चतुर्वेदी जयपुर कि वैशाली नगर की है। सुरमन संस्था में 104 बच्चे मनन दीदी को माँ कहकर बुलाते हैं। मनन चतुर्वेदी एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट भी हैं उनके द्वारा बनाई गयी पेंटिंग की बिक्री से वह अपने बच्चो का पालन पोषण करती हैं।

उनके पेंटिंग के चाहने भारत के अलावा विदेशों भी है । 73 घंटे लगातार पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम पर हैं। बहुत जल्दी उनका इवेंट मुंबई में होने जा रहा है। अभिनेता टीटू वर्मा ने कहा कि मनन बहुत जल्दी मुंबई में पेंटिंग शो रखेगी और हम सब अभी से तैयारी में लग गए हैं।

ये भी पढ़ें : सूर्या ड्रोन टेक 2025 : ड्रोन टेक्नोलॉजी में दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here